Skincare of Bhuvan Bam का स्किनकेयर रुटीन जानते हैं आप?
हाल ही में हमारे साथ हुए एक interview में Bhuvan Bam से उनके lifestyle और skin care के बारे में पूछा गया तो Bhuvan Bam ने अपनी lifestyle के बारे में लोगों को बताया. skin care नाम सुनकर उन्होंने कहा की वो तो सबको करना चाहिए, सिर्फ लड़कियों को ही नहीं बल्कि लड़कों को भी ये करना चाहिए. उन्होंने ने एक बात और share की कि उन्होंने आजतक कभी अपने face पर face wash नहीं लगाया, कुछ भी नही लगाया है और उनका कहना है कि फालतू खाने से चेहरे पर pimple आते हैं और irregular खाने से भी . Time से खाओ time से सो सब सही रहेगा. Bhuvan Bam से clothing के बारे में भी पूछा गया और वो बाहर travel कैसे करते हैं तो उनका जवाब था कि वो simple normal बहार आते हैं घूमते हैं mall जाते हैं Wednesday और Thursday Sarojini से खरीदारी करते हैं. उनकी lifestyle नहीं बदली है लेकिन हां उनको खाने के restaurants के options अच्छे मिल गए हैं जिससे वो बहुत खुश भी हैं.