क्या Abhishek मानते हैं भाई Siddharth Nigam को अपना Competition ?
eveningdesk
Updated at:
28 May 2024 03:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAbhishek Nigam का नया TV Show 'Pukaar Dil Se Dil Tak' 27 May 2024 को Release हो चुका है, इस Show में हम बेहतरीन TV Actress Sayli Salunkhe को भी देख सकते हैं, Show के Lead Actor Abhishek Nigam ने इस खास बातचीत के दौरान Show में अपने Role और Character के बारे में बताया, उन्होंने हमारे साथ Share किया अपना इस Show के Set पर काम करने का Experience, आखिर कैसा है उनका अपने भाई Siddharth Nigam के साथ Relationship? क्या वो Siddharth को Acting की लाइन में मानते हैं अपना Competition? उन्होंने OTT Platforms के बारे में अपने विचार Share करते हुए बताया कि Television Industry और OTT Platforms के लिए काम करने में है क्या Difference?