क्या Ranvir Shorey को Deserving Winner लगती हैं Sana Makbul?
अमित भाटिया
Updated at:
11 Aug 2024 07:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRanvir Shorey जो एक Bollywood Actor हैं जिन्होंने Singh Is King और Chandni Chowk To China जैसी Films की हैं और साथ ही वो Bigg Boss OTT 3 के भी Contestants रहे जिसमें वो Top 3 तक भी गए थे.... हाल ही में हमारे साथ हुए Interview में Ranvir ने अपना Bigg Boss का Experience Share किया कि उनको खाने और सोने से Related कितनी Problem Face करनी पड़ी और साथ ही उन्होंने बताया कि उनके मुताबिक Sana Makbul Deserving Winner हैं या नहीं. और Armaan Malik के साथ अपना Relation भी Share किया , जब उनसे पूछा गया कि अगर आपको Bigg Boss 18 में जाने का Offer आए तो क्या आप जाना पसंद करेंगे ? तो उसपर Ranvir ने कहा कि मैंने बाहर आते ही बोल दिया था कि मेरी Bigg Boss की Journey खत्म हो चुकी है.