क्या Suhas Khamkar दिखते हैं Salman Khan जैसे? Drug Overdose पर बनी 'Rajveer' क्या लाएगी Change?
eveningdesk
Updated at:
26 Nov 2024 05:20 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में 'Rajveer' फिल्म के कलाकारों के साथ हमारी दिलचस्प बातचीत हुई है. राजवीर फिल्म की starcast के रूप में Suhas Khamkar, Gaurav, और Prachi Awasthi दिखाई देंगे. इस बातचीत के दौरान सभी कलाकारों ने फिल्म में काम करने का अपना अपना Experience शेयर किया. Prachi ने फिल्म में निभा रहे अपने character के बारे में बताया. Starcast ने फिल्म के Director के साथ काम करने के अपने Experience को शेयर किया. Prachi Awasthi ने फिल्म में काम करने के दौरान सामने आए Challenges भी हमारे साथ शेयर किए. Gaurav ने बताया की फिल्म में action scene शूट करने के लिए वो बहुत ज्यादा excited थे.