Sushant Singh Rajput के Dog Fudge की भी हुई मौत, क्या बताया बहन Priyanka Singh ने?
Tonakshi Kalra
Updated at:
17 Jan 2023 10:56 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App14 June 2020 को हम सबने एक बहुत ही बढ़िया टैलेंटेड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को खो दिया था. बांद्रा में अपने फ्लैट पर उनकी बॉडी मिली थी. जहाँ उनकी डेथ को सुसाइड बताया गया था वहीं उनकी फैमिली का मानना था की उनका मर्डर हुआ है, खैर अभी तक ये केस अंडर प्रोसेस ही है. लेकिन अब सुशांत की डेथ के करीब ढाई साल बाद उनके डॉग फज की भी डेथ हो गयी है. कैसे हुई Fudge की मौत ? Fudge की मौत की खबर सुन कितने मायूस हुए सुशांत के फैंस ? जानिए इस वीडियो में.