Faadu Review: Pavail Gulati-Saiyami Kher की ये Love Story है भी या नहीं, क्या इसे कहते हैं ‘Faadu’?
ABP News Bureau
Updated at:
10 Dec 2022 10:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलव स्टोरी हो तो Faadu हो वरना ना ही हो.कुछ ऐसा ही संदेश दिया गया था इस सीरीज की रिलीज से पहले.और इसी मैसेज ने कहीं न कहीं हमारी उम्मीद है बढ़ा दी थी कि फाइनली काफी टाइम बाद कोई जोशीली और दिलचस्प लव स्टोरी आ रही है. इस टाइम जब ज्यादातर सीरीज क्राइम या सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं.लेकिन क्या ये लव स्टोरी Faadu निकली? चलिए इस रिव्यू में जानते हैं।