Fateh Review: Sonu Sood के Action, Honey Singh के HITMAN और Cyber Crime Trap को छोड़ नहीं पाएंगे आप
अमित भाटिया
Updated at:
10 Jan 2025 07:17 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSonu Sood की फिल्म Fateh, आज 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म एक जबरदस्त Action-Drama है. जिसमें action, twist और Crime से भरी कहानी है. Fateh को Sonu Sood ने खुद Direct किया है. फिल्म में Sonu Sood के साथ Jacqueline Fernandez भी लीड रोल में नजर आ रही हैं, जिनकी दमदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को और भी रोमांचक बना दिया है. फिल्म की कहानी बेहद कसी हुई और दिलचस्प है, जो Audience को अपनी सीट से बांधे रखती है. Action के साथ-साथ फिल्म के Gripping Plot को भी बखूबी दिखाया गया है, जिससे दर्शक हर पल Film से जुड़े रहते हैं. Sonu Sood को इस फिल्म के जरिए बतौर director भी जबरदस्त प्यार और सपोर्ट मिल रहा है.