Yo Yo Honey Singh के 'Hitman' में Sonu Sood के साथ Fateh का action, Punjabi memories और बहुत कुछ!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSonu Sood जो भारत के most loved actors में से एक हैं, हाल ही में अपने career और upcoming film "Fateh" के बारे में बात की. जहां Sonu ने बताया कि जब Salman Khan ने उनसे "Dabangg" में Cheddi Singh का role करने को कहा तब starting में उन्हें ये role पसंद नहीं आया था पर "Dabangg" की सफलता ने उनका ये perception बदल दिया. Sonu कहते है ने कि acting line में आने से पहले वह अपने father के business और उनकी shop को संभालने की सोचते थे, लेकिन अब जब उनके parents नहीं रहे तो वहां उन्होंने एक resturant और Shop खोली है जहां पूरे India से किसी भी teacher, army person को 50% डिस्काउंट दिया जाता है. अपनी आने वाली फिल्म "Fateh" पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी story का idea उन्हें covid के time पर मिला था जहां उन्होंने सोचा कि मैं एक ऐसी action फिल्म बनाऊंगा जिसका action और film story लोगों को pasand आये और इसी हो जो पहले कभी किसी ने सोची ना हो. "Fateh" में उन्होंने Honey Singh का एक song भी शामिल किया है, जिसे Honey ने बहुत जिद करके और story सुनने के बाद खासतौर पर "Fateh" के लिए ही तैयार किया और आज YouTube पर trend कर हैं