From Sikandar, Alpha, Chhaava to Raid 2, See the list of all Upcoming Movies of 2025!
साल 2024 की blockbuster film Stree 2,Bhool Bhulaiyaa 3,Singham Again के बाद हम सभी नई Bollywood Films की तलाश में हैं ,जो नई कहानियों के साथ बड़े पर्दों पर आने वाली हैं. साल 2025 में film industry नए record बनाने की तैयारी में है,क्योंकि इस साल कई बड़ी रोमांचक film release होने वाली है,आपको बता दे 2025 में कौन बड़ी film release होगी और audience को entertain करेगी. पहली film 'Sikandar' जिसमे Salmaan Khan और Rashmika Mandanna नजर आएंगे, साल 2025 ईद पर release होगी. दूसरी film 'Alpha' जिसमे Alia Bhatt अपने film 'Jigra' के flop के बाद comeback करेगी,इसमें आपको Sharvari Wagh भी नजर आएगी. वही Kangana Ranaut की film 'Emergency' 17 January 2025 को release होगी. Vicky kaushal की film 'Chhava' जिसमे आपको Rashmika Madanna और Akshay Khanna भी नजर आएंगे साल 2025 में release होगी. Mid 2025 में Amir Khan की film 'Sitaare Jameen Par' आपको देखने को मिलेगी. Film 'Sunny sanskari ki Tulsi Kumari' में आपको Janhvi Kapoor ,Varun Dhawan, Rohit Shroff और Sanya Malhotra दिखाई देंगे जो 18 April 2025 को release होगी. इसके अलावा Farhan Akhtar की film 120 Bahadur 2025 के last तक आप देख पाएंगे.