Aishwarya और Abhishek के Divorce Rumors पर लगा Full Stop, Tannaz Irani ने बताया दोनों को 'OPPOSITES'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक बार फिर Aishwarya Rai Bachchan और Abhishek Bachchan अपने आपसी रिश्तों की वजह से सुर्खियों में है. Aishwarya Rai Bachchan और Abhishek Bachchan की शादी को 17 साल हो चुके है लेकिन हाल ही कुछ दिनों में इनके रिश्ते में तकरार और Divorce जैसी अफवाओं ने हवा पकड़ रखी है. आपको बता दें की कुछ वकत पहले Aishwarya Rai को उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अंबानी वेडिंग में भी देखा गया था. जिसके बाद Divorce Rumors का सिलसिला और तेज हो गया था , पर हाल ही में Couple की co- star Tanaz irani ने उनसे जुड़े पुराने funny moments Share कर Divorce की अफवाओं को गलत करार दिया है. जी हां tanaz ने बताया Abhishek एक चंचल और हंसी-मजाक करने वाले इंसान हैं, जबकि Aishwarya Rai शांत और अपने काम को लेकर काफी Serious रहती हैं. इसके अलावा Aishwarya Rai Bachchan और Abhishek Bachchan को एक साथ एक Event पर भी देखा गया था. जिसके बाद दोनों ने एक साथ Spot हो कर अपनी तलाक की अफवाहों पर रोक लगा दी है.