GAME CHANGER Review: Ram Charan के नाम पर Disappointment दिखा रहे हैं S.Shankar! Kiara को किया Waste
Zahan Kapoor ने Black warrant series में debut किया है. ये series Netflix पर release हो गई है. Netflix की ये नई series काफी जबरदस्त है, इसकी खासियत इसकी storyline में है. इसमें कुछ नया देखने को मिल सकता है. अभी तक जेल हमने केवल फिल्मों में देखा है लेकिन इस सिरीज में उसे हल्के फुल्के तरीके से दिखाया गया है.जेल की politics से लेकर जेल में corruption और जेल के खाने तक, कैदियों से लेकर अफसरों की निजी जिंदगी तक, वो सब जो आपने screen पर नहीं देखा.ये series काफी कसी हुई है. आपको कहीं बोर नहीं करती, यहां कई चीजें आपको हैरान कर सकती हैं. ये बिल्कुल रियल लगती हैं.आपको ऐसा लगेगा जैसे आप Tihar जेल में पहुंच गए हों. इस series में दिखाया गया है कि कैसे जेलर Sunil Kumar Gupta जेल को सुधारने की कोशिश करते हैं. अब वो इसमें कितना कामयाब होते हैं ये आपको सीरीज देखकर पता चलेगा.