Hindi Cinema में कहीं खो गईं अच्छी कहानियां, Udaipur Tales में Story Tellers से सुनिए बेहतरीन किस्से
अमित भाटिया
Updated at:
11 Jan 2025 04:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRajasthan के Udaipur में Bollywood की Films से खोई हुई कहानियों को ढूंढने का सिलसिला चल रहा है और यह सब जारी है Udaipur tales में. जहां filmy जगत से और National school of drama से जुड़े कई बड़े सितारे मौजूद हैं जो कई ऐसी दिलचस्प कहानियां सुना रहे हैं जो हमने आज तक कभी नहीं सुनीं. Udaipur tales के बारे में और और जानने के लिए हमने बातचीत की ,Udaipur tales के co-founder, Salil bhandari से. उन्होंने बातचीत में हमें बताया की कैसे इस festival में बड़ी-बड़ी हस्तियां खुद से और Bollywood की दुनिया से जुड़ी मजेदार बातें बता रहे हैं, कई interesting stories पर गपशप करते हैं और अलग अलग कहानियां सुनाते हैं.