Gullak 4 Review: Series से कर पाएगा हर Middle Class आदमी Relate
अमित भाटिया
Updated at:
07 Jun 2024 07:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGullak Season 4 SonyLIV पर Release हो चुका है, इस Season में सिर्फ 5 Episodes हैं लेकिन Series बहुत Relatable है और इसको देख कर लगता है कि अभी तो शुरू होई थी और अभी खत्म भी हो गई, Series में सभी Actors ने अपना Character बेखूबी निभाया है, Series को एक Middle Class Family के घर से Relate किया जा सकता है, Series में पुराने और नए सभी कलाकारों ने दिल छूने वाली Performance दी है, ये Season Mishra Family के छोटे बेटे की Adulting के Around घूमता है, आखिर कैसे संभलेंगे Mishra Family के लोग अपने बेटे को? Emotions से भरी ये Series आपके दिल को छू जाएगी और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा