हप्पू की उल्टन पल्टन पहुंची आगरा की राम बारात में ,शेयर किया अपना Experience
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App30 सितंबर 2024 को आगरा में राम बारात का कार्यक्रम हुआ, आगरा में उत्सव और भक्ति का माहौल था. योजना में हप्पु की उलटन पलटन के योगेश त्रिपाठी और गीतांजलि मिश्रा ने भाग लिया. योगेश त्रिपाठी और गीतांजलि ने अपना अनुभव भी साझा किया. योगेश त्रिपाठी ने कहा कि आगरा में राम बारात में शामिल होना एक यादगार और बहुत खास पल है और बहुत अच्छा अनुभव भी है. उन्होंने आगरा के पेठे की बात, मशहूर चाट की बात की. योगेश त्रिपाठी ने ये भी कहा कि हमने पहले भी राम लीला देखी है लेकिन इस बार का अनुभव अलग था. गीतांजलि मिश्रा ने अपने experience के बारे में भी बताया, उन्हें भी काफी मजा आया..गीतांजलि ने वहां के local लोगों के साथ का experience share किया, उनके साथ वक्त बिताया और वहां का माहोल उन्हें बहुत अच्छा लगा. गीतांजलि मिश्रा ने आखिरी में कहा कि श्री राम उनके और उनके शो पर अपना आशीर्वाद बरसाते रहें.