Hina Khan पर लगा cancer को PR के लिए use करने का आरोप, Rozlyn Khan ने किया बुरी तरह Troll

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभी हाल ही में Hina Khan पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने cancer को अपने PR के लिए use किया है.Bollywood actress Rozlyn Khan ने इसी बात को लेकर Hina को बुरी तरह से troll किया है, उन्होंने कहा है कि यह बहुत ही गंदी चाल है. Rozlyn Khan ने अपने social media post में लिखा है कि cancer जैसी गंभीर बीमारी का use PR के लिए करना बहुत ही गलत है. उन्होंने Hina Khan की निंदा की है और कहा है कि ऐसा करने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए. Rozlyn Khan ने यह भी लिखा है की Hina Khan को अपने PR के लिए cancer का use करने की जरूरत नहीं है, उन्हें अपने काम से लोगों का दिल जीतना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा है कि Hina Khan का यह कदम उनके fans को निराश करेगा और उनकी image को भी खराब करेगा. इस मामले में Hina Khan की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह तय है कि यह मामला जल्द ही थमने वाला नहीं है.