Holi 2023: Rang Barse से लेकर Balam Pichkari तक, इन गानों के बिना अधूरी है होली की मस्ती | ENT LIVE
ABP News Bureau
Updated at:
08 Mar 2023 06:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोली हो और बॉलीवुड के गानों का शोर ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. ऐसा तो हो नहीं सकता है. बॉलीवुड में अभी तक होली के जितने भी गाने बने हैं वो सब माहौल जमा देते हैं. आज होली के इस त्यौहार पर हम आपके लिए लाये हैं बॉलीवुड के वो होली स्पेशल गाने जिन्होंने सिर्फ लोगों के दिलों में ही जगह नहीं बनाई बल्कि उन गानों की वजह से उस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. कौन से हैं वो गाने जानिए इस वीडियो में.