Bigg Boss OTT 3 के बाद कैसा है Armaan Malik और Naezy का रिश्ता?
अमित भाटिया
Updated at:
09 Aug 2024 10:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBigg Boss OTT 3 का Finale हो चुका है जिसकी Winner बनी थीं Sana Makbul जिनका Top 2 तक साथ दिया था उनके दोस्त Naezy ने , हाल ही में हुए Interview में जब Naezy से पूछा गया कि आपने Bigg Boss के घर से आने के बाद सबसे पहले क्या किया तो इस पर जवाब देते हुए Naezy ने बताया कि ,मैने सबसे पहले जा कर अपने Maa - Papa को Hug किया.. साथ ही जब उनसे पुछा गया कि आप Show नहीं जीत पाए इसपर आपका क्या Reaction था.. तो इसपर उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा लग ही नहीं रहा है कि वो नही जीते क्योंकि Fans ने उन्हें इतना प्यार दिया और साथ ही उनकी दोस्त इस Show को जीती है ।