Bhuvan Bam को कब मिली 15000 की Tip?
अमित भाटिया
Updated at:
08 Sep 2024 07:38 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBhuvan Bam एक Youtuber हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत डिजिटल प्लैटफॉर्म पर वीडियो बनाकर की थी. Bhuvan Bam ने अपनी एक वेब सीरीज Taaza khabar भी बनाई थी जो काफी हिट हुई. अब Bhuvan Bam ला रहे हैं Taaza Khabar Season 2. इस बार उनके साथ Jaaved Jaaferi भी सीरीज का हिस्सा होंगे. Jaaved Jaaferi लंबे समय बाद नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं. सीरीज के सिलसिले में Bhuvan Bam & Jaaved Jaaferi से बातचीत हुई ही. Bhuvan Bam ने बताया कि वो एक टाइम पर वेटर की जॉब करते थे और इस जॉब उन्हें बहुत कम सैलेरी मिलती थी लेकिन एक दिन उन्हें सैलेरी की 10 गुना टिप मिल गई. ये कैसे हुआ इसे जानने देखिए पूरा वीडियो.