Stree 2 के Sarkata को कैसे ऑफर हुई ये फिल्म ? Khali 2.0 बुलाने पर क्या कहा ?
eveningdesk
Updated at:
01 Sep 2024 02:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppStree 2 में Main Character 'Sarkata' का Character निभाने वाले Sunil Kumar ने हाल ही में हमारे साथ खुलकर बातचीत की और Film को मिली जबरदस्त Positive Response के बारे में अपना Excitement को Share किया. उन्होंने Fans के द्वारा 'Khali 2.0 कहे जाने पर भी अपने Reaction Share करे. Interview के दौरान, Sunil ने बताया कि उन्हें Stree 2 का Offer कैसे मिला और जब उन्हें पहली बार Film में अपने Character के बारे में पता चला तो उन्हें कैसा महसूस हुआ. वह Set पर अपने अनुभव भी Share करते हैं और Bhumi Rajgor के साथ अपने Relations पर बात करते नजर आए साथ ही , Sunil ने अपनी Upcoming Projects के बारे में भी बात करी और Bollywood में अपने पसंदीदा Actor का खुलासा किया.