Hrithik Roshan का acting career, The Roshans, Failed Actor/Director और कई बातें Rakesh Roshan के साथ.

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभी हाल ही में हमने 90s के famous actor Rakesh Roshan से बातचीत की जिसमे उन्होंने अपनी documentary , The Roshans के बारे में बात की, साथ ही Rakesh Roshan ने अपने इस special project को बनाने की journey के बारे में भी बताया. उन्होंने इस documentary के production के दौरान आने वाली मुश्किलों के बारे में बात की और अपनी family की documentary का self-promotion का किस्सा भी सुनाया. इसी बीच Rakesh ने अपने life struggles के बारे में भी बात की, और बताया की कैसे उन्होंने acting से directing तक का सफर तय किया. उन्होंने Hrithik Roshan की बात करते हुए कहा की Hrithik को film industry में एक actor के रूप में लाना उनके लिए सबसे challanging था. अपने इन्ही सब life struggles के चलते Rakesh Roshan ने The Roshans का सोचा. Rakesh ने यह भी कहा कि वह The Roshans बनाने के बाद बहुत खुश हैं. Rakesh Roshan की और बातें सुनने के लिए पूरा video देखें.