IC 814 The Kandahar Hijack Review: Vijay Varma की ये Series को देख नहीं कर पाएंगे दिमाग पर काबू
आईसी 814, काठमांडू से दिल्ली आ रहे फ्लाइट के हाईजैक होने की घटना पर आधारित एक सीरीज है जो 29 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस सीरीज में टोटल 6 एपिसोड हैं. सीरीज मे कलाकारों की बात करें तो विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पत्रलेखा ,दीया मिर्जा ,पूजा गौर के साथ अन्य दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं. सभी कलाकारों ने बढ़िया एक्टिंग की है. इस सीरीज को अनुभव सिंहा ने डायरेक्ट किया है. सीरीज हाईजैक और उस दौरान सामने आई घटनाओं को काफी गहराई से दिखाती है. सीरीज में यात्रियों को कैसे बचाया था से लेकर पूरी उड़ान तक के बारे में गहरी जानकारी भी दिखाई गई है. विजय वर्मा ने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर सबको हैरान कर दिया तो वहीं पत्रलेखा ने एक एयर होस्टेस के किरदार में पूरी जान दाल दी. क्या आईसी 814 देखने लायक है?





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

