Indrani Mukerjea ने किया Silence Break:Challenges, Dating और Zindagi Ke Regrets पर कही ये बातें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndrani Mukerjea ने हाल ही में ENT से एक साथ खास बातचीत में अपनी लाइफ के कुछ अनछुए पलों पर बात की जिसमें कर्मवीर चक्र अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए की गई अपनी मेहनत को बताया,जहां उन्होंने 52 की उम्र में डांस सीखा और women of empower किया जहां उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पडा, उन्होंने अपनी कहानी को बहुत साहस के साथ सुनाया, डांस और डांस शो के लिए अपने प्यार पर बात करते हुए, Indrani ने बताया कि कैसे डांस के जरिए वो अपने विचारों को लोगों के सामने रखपती है, उन्होंने women empowerment को बढ़ावा देने के लिए अपने NGO- Insaniyat के प्रयासों को भी बताया जहां उनका NGO महिलाओ को सेल्फ डिफेन्स और सेल्फ रेलांइट होना सिखाता है, उनका NGO महिलाओ को छोटी- छोटी स्किल्स सिखाता है जिससे महिलाए पैसे कमा पाती है.