क्या सच में हैं Amit Mishra Shivani Kumari के Boyfriend? Abhishek ने किया Amit Mishra का पर्दाफाश!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBigg Boss OTT 3 में Double Eviction में Shivani Kumari और Vishal Pandey घर से बेघर हो चुके हैं.. और इस वक्त घर में मौजूद हैं, Sana Makbul, Sai Ketan Rao, Naezy, Kritika Malik, और Ranvir Shorey.. Shivani Kumari घर से बाहर आने के बाद खूब चर्चा में बनी हुई हैं.. चाहे वो Bigg Boss के घर के खुलासे हो या उनकी Life से जुड़ी Controversy.. आपको बता दें कुछ Time पहले Amit Mishra नाम के एक ने Youtuber ने Interview में ये कहा था कि वो Shivani Kumari के Boyfriend हैं..और इसी बात पर जब Shivani से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 3 साल पहले उन्होंने Amit Mishra के साथ काम किया था और तब वो नाबालिक थी.. और साथ ही Interview में Amit Mishra ये कहते हुए नजर आए कि Shivani के Manager Abhishek उनके Boyfriend है? पर सच छुपता कहा है, जब Shivani के Manager Abhishek का Interview हुआ तो उन्होंने ये Prove कर दिया कि Amit Mishra झूठे आरोपों में फसा रहे और ये सब Shivani Kumari के खिलाफ Rumour है और कुछ नहीं.