Shahrukh Khan हैं BB ki Vines के Fan? Bhuvan Bam से SRK ने कही ऐसी बात
अमित भाटिया
Updated at:
11 Sep 2024 05:08 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में हमारे साथ हुए Interview के दौरान time को लेकर Bhuvan bam ने बात की जिसमें उनका कहना था कि बनाओ उतना ही जितना खुद देख पाओ. सीरीज एक film जितनी होनी चाहिए ताकि वो bore ना करें. उन्होंने Shahrukh Khan के साथ हुई बातचीत के बारे में भी बताया, हाल ही में हुई फिल्म Pathan के promo shoot के time पर Shahrukh Khan ने पूछा कि अब तेरा क्या चल रहा है? Room में video बनाना छोड़ दिया? तो इसपर Bhuvan Bam ने अपनी series के बारे में बताया तो Shahrukh Khan ने पूछा कि कितने लंबे Episodes की सीरीज बना रहा है? जब उन्होंनें सुना की हर एक एपिसोड 30 min का है तो Shahrukh Khan ने कहा अब तो देखना पड़ेगा.