क्या Will Smith अपनी पत्नी Jada Smith से तलाक लेने वाले है ?
ABP News Bureau
Updated at:
23 Apr 2022 04:43 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविल से जुड़ी सबसे बड़ी खबर ये आ रही है कि ऑस्कर के थप्पड़ कांड के कारण विल स्मिथ और उनकी पत्नी जैडा पिंकेट के बीच तनाव बढ़ गया है.वैसे दोनों के बीच अनबन की खबरें तो पहले भी आईं थीं.लेकिन अब कहा जा रहा है कि ऑस्कर के थप्पड़ कांडके बाद से दोनों अब एक-दूसरे से मुश्किल से ही बात करते हैं.दोनों के बीच तलाक की खबरें भी सामने आ रही हैं.वहीं जैडा पिंकेट से विल स्मिथ के तलाक की खबरों के बीच आज विल स्मिथ को मुंबई में देखा गया.विल स्मिथ को आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.जहां उनके साथ भगवा धारण किए एक शख्स को भी देखा गया.हो सकता है कि थप्पड़ कांड के बाद जिंदगी में आए भूचाल को शांत करने के लिए विल भारत में किसी खास धार्मिक काम से आए हों.