एक शख्स को गलत साबित करने के लिए Jasleen Royal ने बनाया था Ranjha Song, अब बना दिया इतिहास | Ideas Of India
शगुन शर्मा
Updated at:
22 Dec 2022 02:22 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजसलीन रॉयल ने पिछले कुछ समय में अपनी आवाज के जादू से लाखों दिलों पर राज कर लिया है. जसलीन रॉयल की आवाज सिर्फ दिलों को नहीं बल्कि रुह को छूने का काम करती है. सिंगर के गाने सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि हर किसी की जुबां का पर चढ़ जाते हैं. जसलीन ने बहुत ही कम उम्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बड़ी पहचान हासिल कर ली है. टीवी रियलिटी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जसलीन आज बॉलीवुड की फेमस कंपोजर और सिंगर हैं. जसलीन हाल ही में एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 का हिस्सा बनीं. इस दौरान सिंगर ने अपने म्यूजिक को लेकर खुलकर बात की.
#JasleenRoyal #ABPIdeasOfIndia #OpenMinds