Shah Rukh Khan के साथ 'Jawan', SRK की Black water, Bandish Bandits सीजन 2 और बहुत कुछ Aaliyah Qureishi के साथ!
अमित भाटिया
Updated at:
22 Dec 2024 06:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAaliyah Qureishi ने हाल ही में ENT Live से बातचीत की, जहां उन्होंने हमारी audience के लिए गाना गाकर सभी का दिल जीत लिया. Aaliyah ने बताया कि उनके parents उन्हें प्यार से "Jhalli" बुलाते हैं. Aaliyah ने Bandish Bandits में काम करने के experience को शेयर किए और कहा कि यह उनके लिए सपना सच होने जैसा था. बचपन से ही वो एक singer, actor और writer बनना चाहती थीं जो आज वो हासिल कर चुकी है, उन्होंने 19 साल की age में अपना पहला music रिलीज किया था. Aaliyah ने Jawan की shooting के दौरान Shahrukh Khan को गाते हुए live देखा, जो एक खास experience था. Jawan में Shahrukh Khan के साथ काम करना उनके career का बड़ा मोड़ रहा. उन्होंने अपनी नई फिल्म का जिक्र किया, जिसका नाम वो अभी नहीं बता सकती.