Kailash kher ने Arijit Singh और Vishal Mishra जैसे Singers पर साधा निशाना.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPopular singer Kailash Kher ने हाल ही में flim industry और music के बदलते माहौल पर अपने विचार शेयर किए, जहां उन्होंने flim industry को एक 'साधुक्कड़ी दुनिया' बताया, जहां गाने खिचड़ी और भेलपूरी की तरह होते है, जहां कहीं से कुछ उठाकर कुछ भी जोड़ दिया जाता है, इससे अलग, Kailash Kher ने अपना बचपन आश्रम में बिताया है, जहां उन्होंने spirituality के जरिए से music की गहराई को समझा, Kailash Kher का मानना है कि music उनके लिए एक spritual journey है, जो उन्हें उनके जीवन के लक्ष्य को पाने और खुशी का एहसास कराती है, उन्होंने कहा कि पहले के singers सभी प्रकार के गाना-गाने में महारती थे, लेकिन अब branding और marketing के कारण music अलग-अलग टाइप्स में बंट गया है, Kailash Kher के लिए music आत्मा की गहराई से प्रेरणा लेने का माध्यम है नाकि marketing करने का.