Raj Kapoor यानि के Bollywood के Showman की 100th Anniversary मना रहा है कपूर खानदान
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRaj Kapoor एक महान Bollywood actor, director और producer थे. इसी के साथ उन्होंने Indian cinema को भी दुनिया भर में एक नई पहचान दिलाई है. उनकी 'Awara', 'Shri 420', 'Mera Naam Joker' और 'Bobby' जैसी फिल्में आज भी Audience के दिलों पर राज करती है. Raj Kapoor की 100th birth anniversary पर Kapoor परिवार ने उन्हें याद किया साथ ही उनकी याद में एक समारोह भी आयोजित किया. आपको बता दें की Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Kareena Kapoor Khan, Saif Ali Khan, Neetu Kapoor और Karisma Kapoor ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. Kapoor परिवार ने Raj Kapoor को उनकी 100th birth anniversary पर याद करते हुए उनकी विरासत का सम्मान किया. Ranbir Kapoor और Alia Bhatt ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें Raj Kapoor की जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में invite भी किया. आपको यह भी बता दें की Raj Kapoor को Bollywood का 'Show Man' भी कहा जाता है.