Khesari Lal और Namrita Malla ने मनाया 'Tabla' की सफलता का जोरदार जश्न | ENT LIVE
ABP News Bureau
Updated at:
07 Nov 2022 01:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल और Namrita मल्ला का गाना तबला अभी कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था और रिलीज होते ही हर जगह इसने धूम मचा दी थी. और अभी भी ये गाना लगातार ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है. खेसारी लाल और namrita के डांस और केमिस्ट्री को इस गाने में बहुत पसंद किया गया था. और अब जब ये गाना हर जगह पॉपुलर है तो खेसारी लाल और नमृता इसक जश्न मनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. कैसे मनाया Khesari और Namrita ने "Tabla" की सफलता का जश्न ? जानिए इस वीडियो में.