Khesari Lal Yadav ने कसा तंज, बोला Bollywood के गानों से नहीं होगा भोजपुरी को फायदा
अमित भाटिया
Updated at:
28 Oct 2024 04:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBhojpuri actor, singer और model Khesari Lal Yadav से हालही में एक इंटरव्यू में हमने बातचीत की. उन्होंने अपनी फिल्म Raja Ram के बारे में बात की. जिसमें उन्होंने Raja Ram के character के बारे में बताया. Khesari Lal ने अपने thoughts और mindset के बारे में बताया. उन्होंने Bhojpuri Industry में अपनी Journey के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि वो industry में किसे अपना competition मानते हैं. Khesari Lal Yadav ने अपने politics में interest के बारे में भी बात की. Khesari Lal जो acting और singing में अपना जादू बिखेर चुके हैं. उन्होंने interview में अपनी family को खोने से डरने के बारे में बात की.