Marco के Actor Unni Mukundan ने फिल्म की violence,Villain और कई बातों पर चर्चा की
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभी हाल ही में release हुई south की movie, Marco के हीरो Unni Mukundan के साथ हमारा special interview हुआ. जिसमें उन्होंने बताया कि movie के producer और उनकी wife दोनों ही cinema hall छोड़कर चले गए थे क्योंकि उस movie के ultra -violent scenes ने उन्हें बहुत ज्यादा disturb कर दिया था. Unni ने बताया कि movie में इतना violence है कि खुद producer भी उसको पूरा नहीं देख पाए तब जाकर Unni को ऐसा लगा कि movie सच में sensitive है और एक जबरदस्त superhit होने वाली है. Movie में दिखाई गई female और child violence पर Unni ने बताया कि उसमें उन्होंने एक गुंडे का role किया है और reality में गुंडों को अपने काम से मतलब होता है, फिर चाहे सामने कोई भी हो. Unni ने बताया कि उनकी movie में सिर्फ वही नहीं बल्कि बाकी actors ने भी बहुत अच्छे roles किये हैं और audience को Marco के साथ दूसरे characters भी पसंद आ रहे हैं.