Marco Star Unni Mukundan के साथ Intense Violence, Tamil Cinema, Hrithik Roshan, Salman khan और कई सारी बातें.
अमित भाटिया
Updated at:
05 Jan 2025 05:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMalyalam cinema के सबसे talented actors में से एक Unni Mukundan ने हमारे साथ एक exclusive interview में अपने experiences को share किया. Unni ने अपनी new release movie,Marco की story के बारे में बात की. उन्होंने movie की story के साथ-साथ उसकी theme और characters की भी चर्चा भी करी.Unni ने कहा कि उन्होंने action films कई सालों से नहीं करी थी पर उनका एक action film करने का मन बहुत पहले से था,उन्होंने अपनी Marco की team को भी बहुत appreciate किया.Unni ने social media से film industry पर पड़ने वाले impacts के बारे में भी बात की.उन्होंने अपनी movie के favourite,characters के बारे में भी बताया.Unni ने अपने career में सीखे हुए moral values को भी share किया