Match Fixing Cast Interview: Army officer फसा दो दलों की politics के बीच.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App10 january को release होने वाली movie, Match fixing की team के साथ हमारा special interview हुआ ,जिसमें उन्होंने अपनी movie के बारे में बहुत सी बातें बताई. Movie के director Kedaar Gaekwad और producer, Pallavi Gurjar ने बताया कि यह Match fixing एक political thriller movie है. Movie में Anuja Sathe और Vineet kumar singh को cast किया गया है, जिसमें Vineet ने army officer का role निभाया है. Pallavi ने movie के बारे में बताया कि इसमें उन्होंने बहुत सारी terror stories को cover किया है और साथ ही उनका focus "Saffron Terror" पर रहा है. Film के director ने कहा कि इसकी story में army officer को political match fixing से होने वाली problems का सामना करना पड़ता है. Vineet ने बताया कि उन्हें हमेशा से Army में जाना था पर वह सपना उनका पूरा नहीं हो पाया ,इसीलिए उन्हें movies में army और police officers का role करना बहुत पसंद है. Anuja ने भी अपने movie के experiences बताया. Match fixing movie और इस interview के बारे में और जानने के लिए पूरा video देखेें.