Meghna Malik की अनसुनी कहानी: 'Ammaji' से लेकर Bollywood तक का सफर!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMeghna Malik जिन्हें हम TV show 'ना आना इस देश लाडो' में "अम्माजी" के character से पहचाते हैं, उन्हें बचपन से ही ऐक्टिंग का बहुत शौक था, मस्ती और एक्टिंग से जुड़ी उनकी दिलचस्पी ने उन्हें इस दिशा में आगे बढ़ाया, Meghna ने स्कूल टाइम से ही स्टेज शो में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था, जिसके चलते उन्होंने National School of Drama (NSD) में एडमिशन लिया जहाँ से Rajpal Yadav, Ashutosh Rana जैसे बडे़ कलाकारों ने भी अपने ऐक्टिंग करियर की शुरूआत की थी, Meghna कहती है कि NSD का एक खास माहौल, जहां कलाकार एक-दूसरे को मानसिक और व्यक्तिगत रूप से प्रेरित करते हैं, जो दूसरों के व्यक्तित्व को निखारता है, Meghna फिल्मी करियर पर बात करते हुऐ कहती है कि आज के समय में TV इंडस्ट्री की बदलती सोच जहां अब कास्टिंग के लिए सोशल मीडिया फॉलोअर्स को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे ऐक्टिंग के प्रति उनका समर्पण और अनुभव को बेहद खास बनाता है.