Mirzapur 3 के Ramakant Pandit ने Guddu की तारीफ में बोला 'अकेला Guddu काफी है'
eveningdesk
Updated at:
05 Jul 2024 07:17 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMirzapur 3 का Trailer Fans देखकर Fans की एक्ससिटेमेंट काफी बढ़ गई थी और अब Finally Mirzapur का Season 3 Release हो चुका है.. Mirzapur के पिछले 2 Seasons ने लोगों के मन में ऐसी छाप छोड़ी है कि Mirzapur Season 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस Series की Ending के साथ साथ इसका Climax भी धमाकेदार है. इसमें Pankaj Tripathi, Divyenndu, Ali Fazal, Rasika Dugal, Shweta Tripathi और ऐसे कई बेहतरीन Actors देखे जा सकते हैं.. Rajesh Tailang उर्फ Ramakant Pandit ने क्यों कहा की इस Season में कुछ अलग नहीं होने वाला है? Release Date को लेकर किस किस ने किया था Rajesh को परेशान?