Nana Patekar ने Bollywood फिल्मों में बढ़ती हिंसा पर जताई चिंता, कहा-'आजकल की फिल्में जैसे 'Animal' हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं!'
अमित भाटिया
Updated at:
23 Dec 2024 04:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNana Patekar ने खास बातचीत में बताया की Bollywood films में होने वाली voilence उन्हें बिलकुल पसंद आती हैं. उनका कहना है की जिन फिल्मों में बिना किसी reason के voilence दिखाया जाता है, वो फिल्में अपना message public तक सही तरीके से नहीं पंहुचा पाती. वहीं दूसरी ओर जिन फिल्मों में violence, अत्याचार के बिना दिखाई जाती है वो Nana Patekar को काफी ज्यादा पसंद आती है क्योंकि उन फिल्मों में अत्याचार को लेकर दिखाई जाने वाली लड़ाई voilence नहीं revolution होती हैं. Nana Patekar ने बताया की जो फिल्में सही तरीके से comedy करके public तक social message पहुँचाती हैं , वैसी ही फिल्में उन्हें खुद करने में भी अच्छी लगती है.