Navdeep Khanuja और Karuna Gidwani ने 'Million Dollar' पर खोले राज, real estate और बहुत कुछ!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App"Million Dollar" show की स्टार कास्ट, Navdeep Khanuja और Karuna Gidwani ने अपनी journey की बहुत ही exciting बातें share की. दोनों ने इस show के अपने experience और journey को बहुत ही interesting तरीके से बताया. Navdeep ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने career की शुरुआत की और फिर इस show में अपनी role तक का सफर तय किया. वहीं, Karuna ने भी अपने role और set पर आए challanges के बारे में बताया. जैसे gurugram की property market में आए बदलावों के बारे में बताया, Gurugram के real estate sector में जो बड़े बदलाव हुए हैं, उन पर उनकी गहरी नजर है और उन्होंने इन बदलावों को बहुत करीब से महसूस किया है. उन्होंने अपने career की सबसे बड़ी pitch भी बताई, जो उन्हें success की राह पर लेकर आई और उन्हीं पलों ने उन्हें शोहरत की ऊंचाइयों तक पहुंचाया, इस pitch के लिए उन्होंने कौन सी strategy अपनाई, किस तरह से उन्होंने इस opportunity का फायदा उठाया. ये सारी information जानने के लिए video को पूरा देखे.