Navika Kotia ने School Friends, Bhool Bhulaiyaa की छोटी Manjulika और Sridevi के बारे में बोला
अमित भाटिया
Updated at:
25 Oct 2024 04:47 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNavika Kotia एक Indian actress हैं. जो हिंदी films और television में acting करती हुई दिखाई देती हैं. उनसे हमारी बेहद दिलचस्प बात हुई. उन्होंने star plus के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरीयल में काम करने का experience भी शेयर किया. उन्होंने school friends season 2 पर भी बात की. Navika Kotia ने बताया कि वह बचपन से ही acting करना चाहती थीं. उन्होंने बताया कि उनका पहला प्रोजेक्ट उन्हें कैसे मिला. Navika Kotia ने shri devi के साथ काम करने का भी experience भी शेयर किया. Navika ने बताया कि उन्हें school friends season 1 और 2 में काम करने में बहुत मजा आया. Navika ने बताया कि वो और भी सेलिब्रिटी के साथ काम करना चाहती हैं.