Neville Tuli Interview: 30 साल की मेहनत के बाद सिनेमा कैसे करेगा Indian Education System को Reform?
eveningdesk
Updated at:
18 Aug 2024 09:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNeville Tuli जो कि एक author, curator and archivist है. Neville Tuli के साथ हुए हाल ही में एक Interview के दौरान उन्होंने कहा कि Cinema को सिर्फ Entertainment और Art के लिए जाना जाता है लेकिन कोई ये नहीं कहता कि Cinema एक Education का Source भी है.उन्होंने कहा कि वो पिछले 30 सालों से यही सुनिश्चित करने में लगे हैं कि Cinema कैसे Education System को Transform कर सकता है. इस दौरान Neville Tuli ने बताया कि The World's Greatest Fair कैसे India के Cinematic Heritage को सम्मानित कर रहा है. आपको बता दें कि Neville Tuli Tuli Research Center for India Studies के संस्थापक भी है.