Nora Fatehi की White Dress से लोगों को Urfi Javed की याद आई, सोशल मीडिया पर पूछे ये सवाल
ABP News Bureau
Updated at:
19 Sep 2021 08:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएंटरटेनमेंट की दुनिया में इस वीक कई खबरों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा..जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के एक एड की हुई.. जो कि एक पान मसाला का एड था जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर महानायक को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा... इसके अलावा रियलिटी शो 'Bigg Boss OTT' की कंटेस्टेंट Urfi javed कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं...टी-शर्ट और चूड़ी से सेक्सी आउटफिट बना लेती हैं.. तो कभी पॉलीथीन से ड्रेस बनाकर सबको चौंका देती हैं... लेकिन इस बार उनके ट्रोल का कारण है Nora Fatehi की पहनी हुई White Dress...