अब social media followers तह करते है एक्टर्स की किस्मत ?
क्या आज कल actors की casting का फैसला सिर्फ उनकी social media following पर होता है ? एक खास मुलाकात, Entertainment जगत के दिग्गजों के साथ! जिसमें Harsh Mayar, Paritosh Tripathi, Vivek Anchalia, Punit Tiwari के साथ और भी कई actors ने अपने filmy दुनिया के social media reach की stories को हमारे साथ share किया ,यहीं उन सब से पूछे गए एक सवाल पर,"की क्या actors की casting का फैसला उनके social media followers बताते हैं?" जिसपे Punit Tiwari का कहना था की social media followers आज के टाइम में मायने रखते हैं.उनका ये भी कहना था की अगर वह individually अपना content डालते है , तो followers important होते है, वही Durgesh Kumar, Ashok Pathak जैसे कुछ actors ने हमे बातचीत मे बताया की movies मे काम करते रहने से reach अपने आप बढ़ती है , ऐसे ही और भी कई actors नै अपनी बात रखी ,जहा उन्होंने social media के रोल और उसकी importance पर अपनी बात रखि ,कई actors ने यह भी कहा की आज कल सिर्फ acting skills ही नहीं बल्कि उनकी social media presence भी उनके career में एक important फैक्टर बन गया है.