Shahrukh Khan के Birthday पर DDLJ ने बनाया नया Record , झूम-झूम के नाचे Fans | ENT LIVE
ABP News Bureau
Updated at:
04 Nov 2022 08:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDDLJ जैसी शायद ही कोई ऐसी फिल्म कभी आएगी जिसका क्रेज Public में उसकी रिलीज के 27 साल बाद भी लगभग उतना ही हो. और पब्लिक के इसी क्रेज को पहचान लिया इसके मेकर्स ने यानी के यश राज फिल्म्स ने और शाहरुख़ खान के 57 वे जन्मदिन पर विशेष उपहार के रूप में उनके जन्मदिन पर चुनिंदा सिनेमाघरों में फिल्म को फिर से रिलीज किया। और इस फिल्म ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। क्या है वो रिकॉर्ड जानिए इस वीडियो में.