Pawan Singh बन गए Papa? Jyoti Singh ने शेयर किया कैसा वीडियो?
eveningdesk
Updated at:
13 Aug 2024 01:47 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBhojpuri Singer और Politician Pawan Singh जो आए दिन अपने गानों के लिए चर्चा में रहते हैं अभी हालही में उनकी पत्नी Jyoti Singh ने Share किया एक ऐसा Video जिसमें वो एक बच्चे को गोद में लेकर खेलती नजर आईं. जिसके बाद Pawan Singh के Fans खुशी से जैसे पागल ही हो गए , Fans ने Couple को Congratulate किया. आपको बता दें Jyoti Singh, Pawan Singh की दूसरी पत्नी है. दोनों ने साल 2018 में शादी की पर उसके बाद दोनों के बीच बहुत विवाद चला , बात तलाक तक चली गई थी लेकिन अब दोनों के बीच सब कुछ सही है तो देखना ये है कि क्या सच में Pawan Singh बन गए हैं पापा ?