Pawan Singh की 'Sooryavansham ' ने Bhojpuri Theatres को दी नई जान! फिर देखने को मिला Powerstar का जादू
eveningdesk
Updated at:
30 Nov 2024 01:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट फिल्म Sooryavansham ने Pawan Singh के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. इस फिल्म ने Box Office पर शानदार कलेक्शन किया और दर्शकों का दिल भी जीत लिया. Pawan Singh की लोकप्रियता उनके गानों और फिल्मों दोनों की वजह से है, जो उन्हें Khesari Lal Yadav से अलग बनाती है. Khesari Lal Yadav ने भी कई फिल्में की हैं, लेकिन Sooryavansham जैसी सफलता हासिल नहीं कर सके. Pawan Singh के फैंस अब उनके अगले Project का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. साथ ही उनकी इस सफलता ने भोजपुरी सिनेमा के लिए नए अवसरों के दरवाजे खोल दिए हैं.