Prasoon Joshi ने OTT पर censorship, Bollywood फिल्मों में mythological stories और Shri Krishna पर की बात.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPrasoon Joshi एक Indian Poet, Writer, lyricist, Screenwriter, Communication expert और Marketer हैं. साथ ही McCain World Group India के CEO और Central Board of Film Certification के Chairperson भी हैं. हाल ही में Prasoon Joshi का ENT के साथ एक खास Interview हुआ. जिसमें उन्होंने अपने Famous Song 'kaise mujhe' और 'guzarish' के बारे में बात की. इसके अलावा उन्होंने अपने एल्बम 'Rajadhiraj' के बारे में बात की, साथ ही उन्होंने अपने Album में दर्शाए गए गहरे मां-बेटे के रिश्ते पर भी चर्चा की, Prasoon Joshi ने बच्चों के OTT content को माता-पिता की निगरानी में देखने और producer को सही public perception दिखाने पर बात की, Prasoon ने Share किया कि उनके Favourite Creators वो हैं जो audience के साथ गहराई से जुड़ते हैं.