'पुष्पा 2 द-रूल' का बॉक्स ऑफिस में धमाल
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPushpa 2 Box Office Collection Day 38 : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' पर्दे से उतरने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में आई थी और एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है. छठे हफ्ते भी 'पुष्पा 2: द रूल' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म रिलीज के 38 दिन बाद भी हर रोज करोड़ों नोट छाप रही है....सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'पुष्पा 2: द रूल' ने पांचवें हफ्ते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई था. पांच हफ्ते (36 दिन) में फिल्म ने भारत में कुल 1215 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं 37वें दिन फिल्म का कलेक्शन 1.15 करोड़ रुपए रहा. अब 38वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं जिसमें एक बार फिर 'पुष्पा 2: द रूल' की कमाई में इजाफा हुआ है....सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2: द राइज का सीक्वल है. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था और ऐसे में फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. 'पुष्पा 2: द रूल' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी 1831 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है