Raghav Juyal Interview: Raghav ने कहा Kill जैसे Role करने के बाद मुझे पता चला लड़कियों को Villain पसंद हैं ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndia की सबसे Violent फिल्म "Kill" 5 July, 2024 को Cinemas में Release हो चुकी है. आपको बता दें कि फिल्म की कहानी एक Train के अंदर ही चलती है. मतलब फिल्म की 90 Percent Shooting Train में ही हुई है.. फिल्म की Cast की बात करें तो..Lakshya Lalwani, Raghav Juyal, Ashish Vidyarthi, Harsh Chhaya, Tanya Maniktala के साथ दिखे कई और Actors. "Kill" फिल्म को Nikhil Nagesh Bhat ने Direct किया है. Acting की बात करें तो, फिल्म से T.V Actor Lakshya Lalwani ने Debut किया है. इसके अलावा Suitable Boy में देखी गईं Actress Tanya Maniktala उनके Opposite हैं. दोनों का काम अच्छा है. Lakshya का Action काफी दमदार है, वहीं Raghav Juyal ने फिल्म में माहौल बांधा है.. इसी बीच Raghav Juyal के साथ हुई खास बातचीत में Raghav ने अपने फिल्म के Experience Share किए और उन्होंने बताया कैसा रहा उनका Villain का Role ? साथ ही उन्होंने बताया कि Villain का Role करने के बाद लड़कियां उन्हें ज्यादा पसंद कर रही हैं? और जब बातचीत में Raghav से सवाल किया गया उनकी Dating Life के बारे में तो क्या था Raghav Juyal का Reaction? क्या Raghav के पापा करते हैं उनसे ज्यादा Dating? साथ ही Raghav ने बताया कि Kill मूवी में उनकी Acting को देखकर Sanjay Mishra ने भी Compliment दिया था.