Rajat Dalal को Karan Veer Mehra के मुंह से CarryMinati & Elvish Yadav का नाम सुन आया गुस्सा!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजैसे-जैसे Biggboss 18 अपने finale की ओर बढ़ रहा है, घर का माहौल और भी गर्माता जा रहा है. आए दिन किसी न किसी contestent के बीच बहस होती नजर आ रही है, हाल ही में एक episode में Rajat Dalal और Karanveer Mehra के बीच तीखी बहस देखने को मिली . यह बहस तब शुरू हुई जब Karanveer ने सीधे-सीधे Rajat से उनके उन प्रभावशाली दोस्तों के बारे में पूछा जो उनका समर्थन कर रहे हैं. Rajat Dalal इस सवाल को सुनकर थोड़े नाराज हो गए और इस बारे में बात करने से बचने की कोशिश की, लेकिन Karanveer ने बार-बार यह सवाल पूछा .Karanveer ने कहा कि Rajat "Loopholes" का फायदा उठा रहे हैं, जिससे उन्हें बाकी contestent के मुकाबले अधिक फायदा मिल रहा है, और यही वजह है कि वह Biggboss 18 की Trophy के और करीब पहुंच रहे हैं. इस पर Rajat भड़क गए और उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ पैसों से खरीदा जा सकता तो कोई भी इसे हासिल कर लेता .