Rajat Dalal को लग रहा Bigg Boss 18 के घर की Internal Voting से डर? क्या बेघर नहीं हुए तो बनेंगे Winner?
eveningdesk
Updated at:
12 Jan 2025 06:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRajat Dalal के fans का कहना है की Rajat Dalal Bigg Boss 18 के घर में परेशान हैं और social media पर कई अफवाहें चल रही हैं कि वह बेघर हो सकते हैं. Finale के करीब आते ही, यह चर्चा उनके fans को चिंता में डाल रही है. हालांकि, एक Social media account के मुताबिक, Rajat के fans को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोई internal voting नहीं हो रही है और Rajat घर में बने रहेंगे. इसके बावजूद, कुछ यूजर्स ने चिंता जताई है, खासकर जब एक पोस्ट में यह कहा गया कि Rajat internal voting को लेकर depression में हैं. Vivian Dsena ने Rajat को Assurance दिया कि वह उन्हें बचाने के लिए वोट करेंगे.